MP: किसान जल्द बनवाएं फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड, वरना नहीं मिलेगा इन योजनाओं का लाभ मध्यप्रदेश में राजस्व महाअभियान 3.00 का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत किसानों के फार्मर रजिस्ट्री आईडी कार्ड बनाने का कार्य जारी है। फार्मर रजिस्ट्री कार्ड, आधार कार्ड की तरह बनाया जा रहा है। यह कार्ड किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए अत्यंत जरूरी है। इस कार्ड से किसानों को सुलभता और पारदर्शी रूप से शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।
किसानों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी और उनके खेतों का रिकॉर्ड भी डिजिटल रूप से दर्ज किया जाएगा।
इस प्रक्रिया को 15 दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दिसंबर माह से पीएम किसान सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ केवल फार्मर आईडी के माध्यम से ही मिलेगा।
आप चाहें तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) / MP Online सेंटर में भी जाकर अपनी फार्मर ID बनवा सकते हैं।
अपने ग्राम में चल रहे शिविर में जाकर फार्मर रजिस्ट्री करवाएं।
ग्राम के पटवारी या युवा कृषक से संपर्क करें।
यह सेवा निशुल्क है, इसलिए इसे जल्द से जल्द पूरा करें।
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ होंगे : -
१ . इससे पीएम किसान योजना की किस्तें सही समय पर और बिना किसी परेशानी के मिल सकेंगी।
२ . किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, कृषि लोन और फसल बीमा जैसे लाभ भी आसानी से मिल सकेंगे।
३ . इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान होगी।
४ . किसी भी योजना के लाभ के लिए बार-बार दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
५ . साथ ही साथ या भी उल्लेखनीय है कि, फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को मिलने वाली योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और योजनाओं का क्रियान्वयन भी प्रभावी होगा।
६ . फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया के माध्यम से किसानों के हित में सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंच सकेगा।
फार्मर रजिस्ट्री बनवाने / बनाने की पूर्ण प्रक्रिया को मूल रूप से चार प्रक्रियात्मक तरीकों में बांटा गया है --
१ . CSC / MP Online कियोस्क के माध्यम से - यहाँ किसान अपनी फार्मर id आधार OTP / फिंगर प्रिंट स्कैन / आईरिस स्कैन के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा कर बनवा सकते है
२ . युवा कृषक / DCS के माधयम से -- यहाँ युवा कृषक को शासन द्वारा एक फार्मर सहायक एप्प प्रदाय किया गया है जिसकी मदद से फार्मर ID बिना OTP के किसान का LIVE आधार वेरिफिकेशन, मोबाइल अप्प से फेस आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाकर ID बनाई जावेगी।
३ . स्थानीय पटवारी के माध्यम से -- संबंधित किसान अपने पटवारी के माध्यम से अपनी फार्मर ID बनवा सकते है जिसके लिए आधार का मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है।
४ . स्वयं लॉगिन करके -- किसान / भूमि धारक mpfr.agristack.gov.in website पर अपने आप को Register as a new farmer के रूप में पंजीकृत करके आधार OTP के माध्यम से स्वयं भी अपनी फार्मर ID बना सकते है।
१ . आम तौर पर आधार से डाटा वेरिफिकेशन वाली सभी प्रक्रियाओं में उच्च गुणवत्ता का इंटरनेट उपलब्धता होना जरुरी है क्यों आधार की साइट पर यूजर ट्रैफिक का प्रेशर बहुत ज्यादा होता है , ऐसे में निम्न नेटवर्क क्षेत्र में आपको OTP नहीं आने या OTP बहुत देर से आने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
२ आधार में दर्ज आपके नाम , पिता/पति के नाम और सरनेम का आपके राजस्व अभिलेख में दर्ज नाम , पिता/पति के नाम और सरनेम से निर्धारित स्कोर तक मिलान न हो पाने की स्थिति में आपका फार्मर ID पंजीयन नहीं हो पायेगा जब तक की आप अपना आधार या अपना राजस्व अभिलेख, आधार अनुसार दुरस्त न करवा ले।
३ . आपकी कृषि भूमि खाते का यदि परिमार्जन सही नहीं हुआ है या हिस्सा नहीं खुला हुआ है तो फार्मर रजिस्ट्री में आपकी भूमि वेरीफाई नहीं हो पाएगी , ऐसे स्थिति में आपको अपनी भूमि के राजस्व अभिलेख का परिमार्जन अपने हल्का पटवारी के माध्यम से करवाकर पुनः फार्मर ID बनवाने का प्रयास करना होगा।
ये थी फार्मर ID और उसे बनाने/बनवाने की पूरी प्रक्रिया की एक रुपरेखा ... इसके अलावा भी फार्मर रजिस्ट्री
Copyright @Patwari Made By Technoman Software
Anil
Hello buddy dfsadsdf
jkjkljkjlk
Patwari Genie
how to do this ?
Patwari Genie
its good
Anil
fgdfggfffdg
ok but replied comments must be highlighted green